नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। झटीकरा रोड (नजफगढ़ के पास) स्थित ओशो धाम में शनिवार को बिलव्ड वन्स प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। यह ध्यानमयी चित्रकला प्रदर्शनी कलाकार अनुबोधि की है, जिसका उद्घाटन मां धर्म ज्योति ने किया। दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में ओशो के दर्शन डायरियों से प्रेरित 20 पेंटिंग्स और ओशो के दो बड़े पोर्ट्रेट प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी कला और ध्यान का अनोखा संगम है, जहां दर्शक मौन में ओशो के प्रेम संदेश से जुड़ सकते हैं। बेंगलुरू की रहने वाली अनुबोधि बचपन से एक साधक हैं। 10 वर्ष की उम्र में ओशो से सन्यास लिया और 12 वर्ष में बनाई अपनी पहली पेंटिंग ओशो को भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...