लखनऊ, मई 30 -- कृष्णानगर के ओशोनगर में शुक्रवार को आग की चपेट में आकर 25 से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जल गईं। आग देख वहां मौजूद लोग चीख पुकार मचाते हुए भाग निकले। इस बीच ताबड़तोड़ गैस सिलेंडर फटने लगे। धमाके से अफरा-तफरी मच गई। आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची क्यूआरवी समेत तीन दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, रास्ता संकरा होने से दमकल दो सौ मीटर दूर रुक गई। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11:30 बजे ओशोनगर कनौसी में झुग्गी- झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली। टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो झुग्गी-झोपड़ी से धुआं और लपटें निकल रही थीं। तीन दमकल की मदद से राहत कार्य शुरू किया। देखते ही देखते वहां बनी 25 से अधिक झोपड़ियां जल गईं। आग की भयावहता देख आसपास के फायर स्टेशन से और दमकल बुलाई गई। रास्ता संकरा होने से ...