शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर। ऑल इंडिया शूटिंग चैंप्स श्री किरण चोपड़ा मेमोरियल इंटर स्कूल चैंपियनशिप सिकंदराबाद बुलंदशहर ओपनचैंपियनशिप 2025 के तत्वाधान में बीती 13 से 16 अप्रैल तक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की ओशीन अनेजा ने एक नया इतिहास रचते हुए चैंपियंस ऑफ चैंपियन मे द्वितीय स्थान का खिताब अपने नाम किया।उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें ओशीन अनेजा द्वितीय स्थान पर रही। तत्पश्चात सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाले आठ प्रतिभागी सीओसी को चुना गया। जहां उम्र की कोई सीमा नहीं थी उसमे भी ओशीन ने चैंपियन ऑफ द चैंपियन का खिताब अपने नाम कर जनपद को गौरवान्वित किया। ओशीन मात्र दशमलव 3 अर्थात 0.3 से पीछे रहकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही ,5100 रुपए की धनराशि, स...