मेरठ, अगस्त 9 -- एआईएमआईएम के पार्षदों ने दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर उनसे मुलाकात की। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर चर्चा की। संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। वार्डों में मेहनत से काम करने को कहा। पार्षद फजल करीम ने कहा कि पंचायत चुनाव में संगठन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रहा है, जिसे लेकर असदुद्दीन औवेसी ने सभी को संगठन को और मजबूत करने की बात कही। ओवैसी से मिलने वालों में इमरान अंसारी, शाहिद अंसारी, गुड्डू अंसारी, दिलशाद सैफी, गुड्डी अफजाल चौधरी, ताहिर अंसारी, अमजद कस्सार, हसीन अहमद, डॉ महताब चौहान, फहीम चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...