पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी भड़काऊ बयानों के जरिए समाज को बांटने का काम करते हैं, लेकिन बीजेपी का संदेश स्पष्ट है हम मोहब्बत और एकता का पैगाम लेकर चलते हैं। हमारा उद्देश्य बिहार और देश को एकजुट रखते हुए विकास के पथ पर ले जाना है। शाहनवाज हुसैन ने जोर देकर कहा कि बीजेपी और एनडीए सरकार बिहार के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने पूर्णिया की जनता से अपील की वे एनडीए के विकास के एजेंडे में साथ दें और बिहार को प्रगति के नए शिखर तक ले जाने में सहयोग करें। धमदाहा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत में शाहनवाज ने क...