पटना, जून 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीमांचल में तेजस्वी की आरजेडी की खेल बिगाड़ने वाली असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम इस बार महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना रही है। लालू की राजद और कांग्रेस पार्टी के साथ बात चल रही है। जिसकी पुष्टि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने की है। उन्होने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता तक पहुंचने से रोकने के लिए बड़े अलायंस की जरूरत है। ऐसे में हमने पहल की है। हालांकि फैसला आरजेडी और कांग्रेस को ही लेना है। साल 2020 के चुनावों को तेजस्वी की आरजेडी को नुकसान पहुंचाने वाले ओवैसी अब उनके साथ आना चाहते हैं। दरअसल बिहार के सीमांचल इलाक़े में 24 सीटे हैं। जिनमें से आधी से ज़्यादा सीटों पर मुसलमानों की आबादी आधी से ज़्यादा है। इन सीटों पर ओवैसी की AIMIM का प्रभाव बीते चुनाव में दिख ...