एक प्रतिनिधि, अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने तीसरा मोर्चा बना दिया है। AIMIM ने लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (आसपा) और यूपी के पूर्व मं स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी (अजपा) से गठबंधन किया है। इसका नाम ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों दलों का गठबंधन बिहार की 64 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। किशनगंज स्थित AIMIM के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए ओवैसी ने सेकुलर दलों के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नाम...