नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सेकुलर वोटों का बिखराव रोकने की दलील के साथ महागठबंधन में शामिल होने के लिए उतावली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को लालू यादव, तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सीट देने को तैयार नहीं है। राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि अगर ओवैसी भाजपा को हराना चाहते हैं तो वो बिहार चुनाव ना लड़ें। ओवैसी की पार्टी के बिहार अध्यक्ष और इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान कई हफ्ते से खुलकर बयान दे रहे हैं कि इस बार वो राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी के महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने लालू यादव को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी थी। राजद के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओवैसी का बेस हैदराबाद में है। मनोझ झा ने कहा कि कभी-कभी ...