पटना, नवम्बर 14 -- सीमांचल के चार जिलों की 24 में 5 सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने फिर से जीत हासिल की है। संयोग से यह पांच सीट वही हैं जो ओवैसी की पार्टी ने अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में 2020 के चुनाव में जीती थी। ओवैसी के 4 विधायक 2022 में तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे। उन चार विधायकों में तीन का टिकट कट गया और जो एक लड़ा, वो बुरी तरह हारा। चार विधायकों के धोखा देने के बाद कमजोर मानी जा रही ओवैसी की पार्टी को जोकीहाट, अमौर, बायसी, बहादुरगंज और कोचाधामन के वोटरों ने अपनी सीट पर फिर से AIMIM को जिता दिया है। ओवैसी के कैंडिडेट किशनगंज जिले की बाकी दो सीट सदर और ठाकुरगंज में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। कटिहार में भी एआईएमआईएम प्रत्याशी ने एक सीट पर कुछ देर बढ़त बनाई थी। ओवैसी की पार्टी 25 सीटों पर च...