पूर्णिया, सितम्बर 28 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी में शुक्रवार को ओवैसी की रैली से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से 11 वर्षीय एक बालक को मौत इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में हो गई। मृतक बालक की पहचान जाबर निवासी मो. शफीक का 11 वर्षीय पुत्र अरमान के रूप में की गयी। परिजनों ने बताया कि बालक अपने मामा के साथ ओवैसी की रैली में गया था। रैली से वापस लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र डगरूआ लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया है। उधर, ...