जहानाबाद, अप्रैल 18 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के ओवा गांव में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई। गांव के किसान उमेश यादव के खेत में सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कटनी और उदनी की गई। इसमें निश्चित क्षेत्र भूमि में 17.6 50 किलो वजन आका गया। इस डर से प्रति हेक्टेयर 35 क्विंटल उपज आकी गई। उपज दर को अच्छा माना जा रहा है। इस मौके पर सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक रश्मि कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा, किसान सलाहकार अनंत कुमार, राजीव कुमार एवं किसान लोग उपस्थित थे। 17 अप्रैल, जेहाना- 09 फोटो कैप्सन- मखदुमपुर प्रखंड के ओवा में क्रॉप कटिंग करते सांख्यिकी पदाधिकारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...