नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। वह सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने उम्मीद जताई है कि ओवल में होने वाले पांचवें मैच में वह बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आठ पारियों में 72.57 के औसत से 508 रन बनाए थे। उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। पार्थिव पटेल ने जियोस्टार पर कहा, ''मुझे लगता है कि केएल राहुल ने सीरीज के दौरान जैसा प्रदर्शन किया है वो शानदार है। पहले हमने देखा है कि उन्होंने सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बरकरार नहीं रख सके। हालांकि इस बार उन्होंने बेहतरीन निरंतर...