नई दिल्ली, अगस्त 4 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया, जो आखिरी दिन तक चला और इस सीरीज का नतीजा भी आखिरी दिन निकला। इंडिया ने सांस रोक देने वाले इस मैच में 6 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में इंग्लैंड से हिसाब बराबर कर लिया। 2-2 से ये सीरीज ड्रॉ रही, लेकिन इसे टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत ही समझा जाना चाहिए। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पंजा खोला, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट निकालकर टीम को जीत दिलाने का काम किया। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को बड़ी जीत मिली थी, लेकिन भारत ने अगला ही मैच जीतकर दमदार वापसी की थी। हालांकि, लॉर्ड्स में भारत को हार मिली थी और मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था। चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में...