नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट गुरुवार से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और उसे सीरीज हार से बचने के लिए आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। सीरीज बराबरी के लिए कप्तान शुभमन गिल को ओवल में कुछ ऐसा करना होगा जो सिर्फ विराट कोहली और अजीत वाडेकर ही कर सके हैं। ओवल में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो 1936 से लेकर अब तक भारतीय टीम ने यहां 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। 6 मैच में हार मिली है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 14 टेस्ट हुए हैं। इस ग्राउंड पर भारत ने पिछली बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। उस वक...