नई दिल्ली, अगस्त 5 -- गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने 1-3 से गंवाई। ऐसे में गंभीर के फ्यूचर पर सवाल उठने लगे थे, अगर इंग्लैंड दौरे पर भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहता तो शायद बीसीसीआई कुछ बड़े फैसले ले सकता था। हालांकि उम्मीदों के विपरीत नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में नई नवेली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ कराई। ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए मेजबानों को मात्र 6 रनों से धूल चटाई। इस जीत के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है। यह भी पढ़ें- VIDEO: गंभीर हुए आउट ऑफ कंट्रोल, उनके रिएक्शन पर कोई न...