नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत ने सोमवार को पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर की। ओवल में खेला गया ये मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। इस मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे तब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी।सबसे छोटी जीत ओवल में यह छह रनों की टेस्ट में भारत की सबसे छोटी जीत है। इससे पहले भारत ने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रनों का बचाव करते हुए 13 रन से मैच जीता था। यह छह रन की हार इंग्लैंड की टेस्ट में तीसरी संयुक्त सबसे छोटी हार भी है। पांचवां विकेट...