नई दिल्ली, अगस्त 1 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका और सिर्फ 64 ओवर ही गेंदबाजी हो सकी। पहले दिन के ओवरों की कटौती की भरपाई के लिए आज सेशन की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया। दूसरे और तीसरे सेशन के समय में बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे मैच के दूसरे दिन 90 ओवर से ज्यादा का खेल हो सके। वहीं आधे घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया गया है, जिससे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन कुल 98 ओवर डालने का लक्ष्य हासिल हो सके। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सुबह का सत्र 3:30 से शुरू होकर 5:30 तक चलेगा। इसके बाद साढ़े पांच बजे लंच ब्रेक होगा। वहीं दूसरा सेशन शाम 6:10 बजे से शुरू होकर 8:25 मिनट तक चलेगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और फिर अंतिम सेशन 8:45 से शुर...