नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने लंदन के द ओवल में 374 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में इंग्लैंड टीम 367 पर ढेर हो गई। भारत ने रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे छोटी जीत दर्ज की है। ओवल के रोमांच पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन आया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जीत का हीरो बताया। सिराज ने मैच में 9 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में पंजा खोला। सिराज ने पांचवें दिन चार में से तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेटा। प्रसिद्ध ने कुल 8 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत ने ओवल में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। पूर्व भा...