गिरडीह, जुलाई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट स्टेशन के समीप धनबाद-गया रेलखण्ड के डाउन लाइन पर सोमवार की अहले सुबह ओवर हेड तार टूटकर पटरी में सट जाने से करंट दौड़ गई। करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं तार के टूटने से उस लाइन पर लगभग ढाई घंटे तक दो राजधानी सहित कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी कारणवश डाउन लाइन का ओवर हेड तार टूटकर पटरी से सट गया। जिससे पटरी पर करंट दौड़ गयी। उसी समय लोहेडीह निवासी लोकनाथ सिंह का पुत्र देवेंद्र सिंह पटरी पार कर रहा था और करंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा निमियाघाट स्टेशन के कर्मियों को सूचना देने पर उस लाइन का करंट बन्द किया गया। इसके बाद ग्रामीण देवें...