मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- परिवहन विभाग ने ओवर स्पीड और सड़क पर वाहन पार्किंग करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन ने विभागीय टीम के साथ ओवर स्पीड से चलने वाले करीब 143 वाहनों का चालान किया है। वहीं सड़क पर वाहन खडा करने वाले करीब 54 वाहनों का चालान किया है। वाहनों की ओवर स्पीड होने के कारण अधिक दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं सड़क पर वाहन पार्किंग करने पर भी दुर्घटनाओं को बढावा मिल रहा है। शासन के द्वारा सड़क पर वाहन खडा करने को लेकर कार्रवाई के निर्देश परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को दिए हुए है। परिवहन विभाग के द्वारा पिछले दो दिनों से ओवर स्पीड और सड़क पर खडे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चालाया जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई...