मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई। बैठक के प्रारंभ में सेवा फाउंडेशन द्वारा जनपद में चिन्हित ऐसे स्थलों, जहां पर दो या दो से अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई है, उनका सर्वे कर प्रेजेंटेशन किया गया। गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष जनवरी से नवंबर माह तक सड़क दुर्घटनाओं में 173 लोगों की अब तक मौत पर जिलाधिकारी ने गहरी चिंता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से ओवर स्पीडिंग से बचने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेवा फाउंडेशन द्वारा सुझाए गए उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर पूरी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने तथा ...