महोबा, नवम्बर 14 -- कबरई, संवाददाता। पत्थर उद्योग कबरई से गिट लेकर महानगरों को जा रहे ओवरलोड वाहनों ने राजमार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कचूमर निकाल दिया है। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के बाद भी राजमार्ग में ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे है। प्रदेश भर में अवैध खनन परिवाहन पर कार्रवाई के बाद यहां माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पत्थर उद्योग नगरी कबरई से एक दिन में पांच हजार से अधिक ट्रक कबरई से कानपुर, लखनऊ, फतेहप़ुर, बहराइच सहित अन्य शहरों तक गिट लेकर जाते है। लंबे समय से माफिया ओवरलोड वाहनों को दौड़ा रहे है। कबरई से झांसी मिर्जापुर राजमार्ग और कानपुर सागर राजमार्ग में खनिज चेक पोस्ट के बाद भी यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली सड़कों से चेक पोस्ट से बचकर निकलने की जुगत भिड़ाते है। जबकि कई बार गिट के डंपर आदि को ढककर भी निकाला जाता ह...