मिर्जापुर, फरवरी 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मिश्रपुर-सीतामढ़ी गंगा घाट पर बीती रात पांटून पुल का पांच पीपा इधर-उधर बह जाने और बालू में धंस जाने के कारण 24 घंटे से पुल से आवागमन ठप है। रविवार की भोर में गंगा पार करने वाले वाहन चालकों, पैदल यात्रियों को हलकान होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ओवर लोड वाहन पांटून पुल से बेरोक-टोक आवागमन कर रहे हैं। जिसके कारण आए दिन पांटून पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है जबकि ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए कार्यदाई संस्था की ओर से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वाहनों से वसूली के चक्कर में कर्मचारी खुद ही रास्ता दे देते हैं। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता बीसी राम ने स्वीकार किया कि ओवरलोड वाहनों के गुजरने से पांटून पुल का पीपा या तो बालू में धंस जाता है या फिर रस्सी खुल जाने से ब...