चंदौली, नवम्बर 18 -- सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव के समीप दो ट्रक सड़क पर फंस गए। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। दोनों तरफ वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। दूर दराज जाने वाले राहगीर आने जाने के लिये परेशान रहे। मंगलवार को ओवरलोड बालू की ट्रक नरैना गांव के समीप सड़क किनारे धंस गया। वहीं दूसरी ओर से निकल रही ट्रक वहीं पर जाकर फंस गई। जिससे पूरा रास्ता बंद हो गया। सिंगल सड़क पर एक जगह दो ट्रक फंस जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। घंटों बाद ट्रक निकलने पर आवागमन सामान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...