मुरादाबाद, फरवरी 18 -- स्योहारा व रतुपुरा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों व ई-रिक्शा के कारण भयंकर जाम लग गया । जाम इतना लंबा लगा कि आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्थिति यह बनी के साइकिल औश्र बाइक सवार भी जाम से नहीं निकल सके। तिकोनिया पार्क से लेकर कदीर तिराहा तक वहां से रतुपुरा मोड़ तक कई घंटे तक जाम लगा रहा। लेकिन कदीर तिराहे से लेकर कमलापुरी चौराहा, रामपाल द्वारा, रतुपुरा मोड तक एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया । वहीं ई रिक्शा चालकों व हाथ ठेला वालों ने तो सारी हदें पार कर दी। जाम के दौरान हाथ ठेला, ई रिक्शा चालकों ने सड़क किनारे की दोनों साइडों पर सड़कों पर खड़ी कर दी, जिससे पैदल यात्रियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा । ओवरलोड ट्रकों व डंपर के आने से जाम की स्थिति बन गई । बाहर से आने जाने वाले यात्रियों के वाहन...