पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ओवर लोडेड ऑटो एवं टोटो से दुर्घटना में मौत पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा कसेगा। इस मामले में जिले में पहले भी पुलिस ने एक्शन लिया है। अब इसका सख्ती से अनुपालन होगा। ऐसी मौत पर चालक एवं वाहन मालिक पर जबावदेही दी जाएगी। दरअसल राज्य में कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें ओवर लोडेड ऑटो के पलटने से एक साथ कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। ऐसी दुघर्टनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस खासकर थ्री व्हीलरों में ओवर लोडिंग की परंपरा को रोकने के लिए सख्त रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत ओवर लोडेड थ्री व्हीलर की दुर्घटना के मामले में चालक एवं स्वामी दोनों के खिलाफ शिकंजा को और सख्त करने की तैयारी में है। -: नियम के विपरीत बैठाए जा रहे हैं यात्री: -थ्री व्हीलर में ड्राइवर की सीट पर सवारियों ...