कन्नौज, मई 25 -- गुरसहायगंज। बिजली संकट हल होने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली उपकेन्द्र के ओवर लोड ट्रांसफार्मर हीट होने के कारण स्थानीय स्तर पर बिजली कटौती की जा रही है। फीडरों पर प्रति दिन चार से पांच घंटे की कटौती की जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती लोगों को अखर रही है। शहर का बिजली उपकेन्द्र 10 एमबीए के दो ट्रासफार्मरों से संचालित है। जिसमें एक ट्रांसफार्मर जिससे शहर समेत कई इलाके जुड़े हैं। जो कि ओवर लोड है। इस कारण दोपहर के वक्त गर्मी की तपिश बढ़ते ही हीट होने लगता है। बिजली कर्मियों ने बताया ट्रांसफार्मर 70 एंपीयर से ज्यादा हीट नहीं होना चाहिए। जबकि इसकी हीटिंग 80 से भी ऊपर पहुंच जाती है। इस कारण बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ती है। दूसरी ओर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चार से पांच घंटे तक की कटौती की जा रही है। इस...