प्रयागराज, सितम्बर 1 -- कलक्ट्रेट में सोमवार को ट्रक यूनियन की ओर से जिलाधिकारी को ओवर लोडिंग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया कि यमुनापार में क्रशर प्लांट संचालकों की ओर से शासन के निर्देशों की अवहेलना कर ओवर लोडिंग की जा रही है। इसके चलते सड़कों की हालत भी जर्जर हो रही है। जबरन ओवर लोडिंग कराए जाने पर ट्रक मालिकों पर ही कार्रवाई की जाती है। जबकि क्रशर प्लांट संचालक निर्धारित दरों से दो गुने से अधिक की दर पर रायल्टी बेच रहे हैं। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, कौशल यादव, त्रिभुवन नाथ सिंह, प्रमोद शुक्ला, राम कैशाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...