मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । डीएम के निर्देश पर बुधवार को उर्वरक की दुकानों के निरीक्षण के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर उर्वरक बेंचने के आरोप में दो दुकानों को सील व दो दुकानों का लाइसेंस निलंबत कर दिया गया। डीएम ने उर्वरक की काला बाजारी रोकने के लिए तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी तहसीलदार एवं ब्लाक स्तर पर बीडीओ व पर्यवेक्षीय नियंत्रण के लिए सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (कृषि)/सहकारिता तथा क्षेत्रीय कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को न्याय पंचायतवार नियुक्त कर दिए है। एसडीएम लालगंज ने ओवर-रेटिंग, स्टाक में भिन्नता व अभिलेख पूर्ण न होने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता मे. आदर्श कृषि सेवा केन्द्र, ड्रमण्डगंज को सील कर दिए। वहीं जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश यादव ने ओवर-रेटिंग तथा टैगिंग में दोषी पाये जाने पर फुटकर उर्वरक ...