कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। उर्वरक विक्रेताओं द्वारा की जा रही ओवररेटिंग के विरुद्ध बुधवार को उप कृषि निदेशक समेत विभाग के एसडीओ क्षेत्र में रहे। इस दौरान ओवररेटिंग पकड़े जाने पर उप कृषि निदेशक ने दो दुकानों को सील करते हुए सात को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दिया। छापेमारी की कार्रवाई से पश्चिम शरीरा, महेवाघाट क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया है। जिले की साधन सहकारी समितियों में डीएपी व यूरिया को लेकर चल रही मारामारी का पूरा फायदा निजी उर्वरक विक्रेता उठा रहे हैं। उनके द्वारा किसानों को 1350 रुपये में मिलने वाली डीएपी को 1700 रुपये में बेखौफ बेचा जा रहा है। मामला डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्वयं निरीक्षण करते हुए कृषि विभाग के आला अफसरों को निजी दुकानों की ओवररेटिंग रोकने का निर्देश जार...