फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। खाद की किल्लत और निजी दुकानों में खाद की ओवर रेटिंग की शिकायतों पर शनिवार जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम सिंह ने जहानाबाद क्षेत्र के खाद के दुकानों का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। यहां सक्षम ट्रेडर्स देवमयी, राहुल खाद भण्डार देवमयी, अवस्थी खाद भण्डार देवमयी, डीसीएफऔंग, श्री ट्रेडर्स अमौली, पिनाकी एफपीओ टिकरा, जै मां काली खाद भण्डार रोटी, यादव खाद भण्डार बसफरा, इफको केंद्र खजुरिया की दुकानों की सघन चेकिंग कर स्टॉक का सत्यापन किया गया। ओवर रेटिंग व टैगिंग की शिकायत के आरोप में सक्षम ट्रेडर्स देवमयी का खाद का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अवस्थी खाद भण्डार देवमयी, यादव खाद भण्डार खजुरिया को रेट व स्टॉक बोर्ड नहीं लगाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...