बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। खाद के ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने मंगलवार रात हर्रैया क्षेत्र के निजी दुकान पर छापा मारा। मौके पर अभिलेख नहीं देने के चलते दुकान को निलंबित कर दिया गया। निलंबन की जांच अपर जिला कृषि अधिकारी को सौंपी गई है। बताते चलें कि यूरिया खाद का अधिक मूल्य मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें दुकानदार 500 रुपये से कम में यूरिया नहीं देने की बात कर रहा था। इसी वायरल वीडियो की जांच में जिला कृषि अधिकारी पहुंचे थे। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि अपर जिला कृषि अधिकारी अंबिकेश, बीटीएम और उर्वरक लिपिक की टीम के साथ बुधवार देर शाम हर्रैया क्षेत्र के मौर्य इंटरप्राइजेज त्रिलोकपुर की जांच किया। जांच क...