कटिहार, जून 1 -- मनिहारी नि स साहेबगंज मनिहारी बायपास ओवर ब्रिज से पश्चिम बंगाल के नक्कटी तक टू लेन सड़क निर्माण कार्य तेज गति से शुरू हो गया है। टूलेन निर्माण डीबीएल के पास से डालावीर गांव तक मिट्टी भराई कार्य चल रहा है। एनएच के सहायक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि मनिहारी डीबीएल ओवर ब्रिज से पश्चिम बंगाल के नक्कटी पुल तक लगभग 24 किलोमीटर टू लेन सड़क का निर्माण होगा। जिसकी भूमि अधिग्रहण सहित कुल लागत साढ़े तीन सौ करोड़ के आस पास है। उन्होंने कहा की तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। मालूम हो कि यह टू लेन सड़क मनिहारी अमदाबाद के साथ साथ कोसी सीमांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। कुछ ही दिनों के बाद लोग बहुत ही आसानी से बंगाल तथा झारखंड का सफर करेंगे। इस सड़क के निर्माण से बिहार से बंगाल तथा झारखंड की दूरी काफी कम होगा। तीनों राज्यों के ब...