बिजनौर, अगस्त 21 -- भारतीय किसान संगठन एकता की ओर से तहसील परिसर में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें जलालाबाद ओवर ब्रिज में हो रहे गढ्ढो की मरम्मत कराने की मांग की। बुधवार को भारतीय किसान संगठन एकता की ओर से जलालाबाद ओवर ब्रिज पर हुये गढ्ढो व जोड़ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया और इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन तहसीलदार संतोष कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जलालाबाद ओर ब्रिज की हालत काफी खराब है और चलने लायक नहीं है। बड़े बड़े गढ्डे लगातार दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। उत्तरप्रदेश सेतु निगम के द्वारा बनाये गये ओवर ब्रिज की मरम्मत से लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई दोनो ही किनारा कर रहे हैं। जाहिद हुसैन, मो समीर मसूरी, मो फुरकान खान, अब्दुल करीम, मो यासर, मौ इश्हाक, मौ नबील, रईस अहमद, म...