कौशाम्बी, मई 15 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग व सयारा रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज के व्यू कटर (फाइबर की दीवार) टूटकर सड़क की ओर लटक रहे हैं। इससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार इसे देखते हुए भी ठीक कराने की पहल नहीं कर रहे। सिराथू रेलवे क्रॉसिंग पर संत मलूक दास व सयारा में महाराजा बिजली पासी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग चार वर्ष पूर्व कराया गया था। निर्माण के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा ओवरब्रिज पर सुरक्षा की दृष्टि से व्यू कटर लगवाया गया था। इससे ब्रिज से गुजरने वाले लोग जहां किसी के घर की तरफ नहीं देख सकेंगे वहीं दूसरी ओर पतंग के मंझा आदि का शिकार नहीं होंगे। दोनों पुलों पर लगे व्यू कटर कई महीने से टूटकर सड़क की तरफ लटक रहे हैं। सिराथू में तो दो व्यू कटर गायब भी हो चुके हैं। पुल पर ...