पूर्णिया, जुलाई 13 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली ओवरब्रिज के निकट एनएच 57 फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से सड़क पर खड़े पिकअप वैन को को ठोकर मार दी। इस घटना में पिकअप वैन पर बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कसबा पुलिस तथा स्थानीय लोगों के मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत के देखते बेहतर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। घटना संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के शिवपुरी माहौल्ले के रहने वाले पिकअप चालक पंकज कुमार सिंह अपने पिकअप पर सामन लोडकर पूर्णिया जा रहा था। इसी बीच गढ़बनैली ओवरब्रिज के निकट एनएच 57 पर वाहन का चक्का पंचर हो गया। जिसे ठीक कराने के लिए सहायक चालक को गढ़बनैली बाजार भेजा था। वह पिकअप वैन पर बैठ कर सहायक च...