बागपत, जून 24 -- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने सोमवार को बिनौली रोड पर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में देरी होने पर सांसद ने रेलवे अधिकारियों को हडकाते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। निर्माण कार्य में चल रही देरी की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान से की थी। बागपत सांसद सोमवार को ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए। सांसद ने अधिकारियों से पूछा कि निर्माण कार्य में देरी क्यो बरती जा रही है। हर बार तारीख बदल दी जाती है। इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्हे निर्माण कार्य जल्द पूरा चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कार्रवाई के लिए उनके विभाग में पत्र लिखेंगे। इस मौके पर रविन्द्र, अमन शर्मा, राहुल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...