बलिया, सितम्बर 30 -- बलिया। शहर के ओवर ब्रिज पर मंगलवार की दोपहर अचानक दो ज्वाइंटरों में आग लग गयी। पुल के जोड़ से आग की लपटों को निकलता देख आवागमन ठप हो गया। खबर पाकर फायर टैंकर के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तेज धूप और वाहनों के घर्षण के चलते जोड़ में लगाये गये रबर में आग लग गयी होगी। जगदीशपुर चौराहा की तरफ से शुरु हो रहे ओवरब्रिज के पहले और दूसरे जोड़ से अचानक लपटें निकलने लगी। कुछ देर तक वाहन आते जाते रहे, लेकिन आग बढ़ी तो आवागमन ठप हो गया। इसके बाद राहगीरों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। कुछ देर बाद ही पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंच गये। शुरुआती दौर में मिट्टी डालकर आग को शांत करने का प्रयास किया गया, हालांकि जब कामयाबी नहीं मिली को मामले को फायर स्टेशन को अव...