बरेली, जुलाई 22 -- फोटो फरीदपुर, संवाददाता। भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की ओर से मंगलवार को ब्लॉक परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान सड़क को खोद कर डाल देने के आरोप लगाते हुए सर्विस लेन तत्काल बनाए जाने की मांग की। किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को सुबह से ही तमाम किसान भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच गए। किसानों के बीच यूनियन के मंडल प्रभारी करण सिंह यादव पहुंचे। इसी दौरान किसानों ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग की सड़क गड्ढे में तब्दील होने का आरोप लगाते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन...