बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। अटेवा पेंशन बचाओ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर द्वारा राष्ट्रीय आह्वान पर पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिलाध्यक्ष उमेश कुमार राजपूत एवं जिला महामंत्री सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। गुरुवार को कैंडल मार्च इंदिरा बाल भवन से शुरू हुआ और विकास भवन पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह घटना जघन्य अपराध एवं घोर निंदनीय है। सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर रजनीश कुमार, कुलवीर चौधरी ,नवीन कुमार, देशराज सिंह, राहुल राठी, आशीष सक्सेना, पंकज कटारिया, उमेश कुमार रवि, अल्फिया जावेद ,गुलशरन सिंह, अ...