बिजनौर, अगस्त 31 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत कोतवाली देहात में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि कोतवाली देहात क्षेत्र के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोतवाली में बन रहे ओवर ब्रिज और हाईवे निर्माण की धीमी गति से लोग परेशान है। शनिवार को जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान पहाड़ा नदी के प्रकोप से पीड़ित हैं। गुलदार के हमलों से किसान परेशान है लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो की नींद नहीं टूट रही है।इसलिए एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। जिलाध्यक्ष सैकडो ट्रैक्टरों के साथ पंचायत में पहुंचे। सभा में क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने दूसरे संगठनों को छोड़कर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ली। पंचायत में जिला अध्यक्ष का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। पंचायत की अध्यक्षता धर्मवीर सिंह धनखड़ ने तथा संचालन ...