हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार। राजा बिस्कुट चौक की देशी शराब ठेके पर बुधवार रात उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने ओवर रेट लेने का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक मित्र विहार, जगजीतपुर निवासी विशाल त्रिपाठी ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि वह गुरुवार को करीब 9:30 बजे बीयर लेने ठेके पर गया था। बीयर की कीमत 195 थी लेकिन ठेके कर्मचारियों ने Rs.220 मांगे। जब उसने विरोध किया, तो दो व्यक्तियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और छह टांके आए। हमलावरों में से एक की पहचान विकास पुत्र सुरेन्द्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरा फरार बताया गया है। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...