मिर्जापुर, जून 1 -- चेतगंज,हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर शनिवार रविवार की रात करीब 3 बजे ट्रेलर के ओवरटेक करने पर रोड किनारे ट्रक पलट गई। हालांकि चालक बाल बाल बच गया। प्रयागराज जनपद के सोरांव पचदेवरा गांव निवासी चालक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सोनभद्र के शक्ति नगर से ट्रक पर राखड़ लाद कर प्रयागराज जा रहा था । थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के पास पहुंचा था कि गोपीगंज की तरफ जा रहा ट्रेलर ओवरटेक करने लगा। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक रोड किनारे पलट गया। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। ट्रक पलटने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे चालक को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...