देवरिया, जुलाई 10 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। गाड़ी ओवर टेक को लेकर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक दरोगा का बेटा लापता हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने चा लोगों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को सीओ संजय कुमार रेड्डी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। वहीं हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की। देवरिया जनपद निवासी पुण्य मणि त्रिपाठी, लार थाना क्षेत्र निवासी अंकित विश्वकर्मा व बैकुंठपुर निवासी रोहित विश्वकर्मा एक्युवा लाइट कम्पनी के कर्मचारी हैं। तीनों युवक पड़रौना व देवरिया में दुकानदारों से आर्डर लेकर लेकर कम्पनी को भेजते हैं। मंगलवार के देर शाम को पड़रौना से काम निपटाकर तीनों अपने वैगनआर कार से देवरिया लौट रहे थे, अभी वह थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर के सम...