बाराबंकी, अप्रैल 18 -- हैदरगढ़। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में कबूलपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक आगे जा रही डीसीएम में टकरा गई। हादसा आग जा रहे वाहन को ओवर टेक करने चक्कर में हुआ। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। यहां डाक्टर ने एक युवक व युवती को मृत घोषित कर दिया। दोनों का विवाह तय हो चुका था। हादसे में घायल दूसरी युवती की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ हादसा: जनपद मैनपुरी के थाना भोगवा के नंदा खेरा गांव निवासी आलोक कुमार (26) कानपुर में रहते थे। इनकी शादी अम्बेडकर नगर जनपद में तय हुई थी...