जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स सिगानोड इंडिया लि. काम करने वाले ठेका मजदूरों को राष्ट्रीय त्योहार जैसे 01 मई, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर के दिन काम कराकर ओटी का सिंगल दर से भुगतान करती है। इस मामले की शिकायत पर मंगलवार को श्रम अधीक्षक जमशेदपुर के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें बाबा लोकनाथ की तरफ से आए स्वप्न मुखर्जी (राजा) को श्रम अधीक्षक ने निर्देश दिया कि अगली बार मेसर्स टाटा ब्लू स्कोप प्रबंधन को इस पर अपनी राय देनी होगी कि किस वज़ह से मजदूरों को मिलने वाली राशि में कटौती की गई है। प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि 30 अक्तूबर को वार्ता में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, ताकि मजदूरों के साथ न्याय किया जा सके। जमशेदपुर मजदूर यूनियन की ओर से धनंजय शुक्ला, यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर ...