समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- पूसा। इस दौरान ओवर ऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीसीए ढ़ोली की स्वेता सिंह प्रथम, बेसिंक साईंस की अंजना कुमारी-द्वितीय एवं टीसीए ढ़ोली की अनुजा सिंह ने तृतीय पुरस्कार पाया। इसके अलावा पुरस्कार पाने वालों में मधुबनी पेंटिंग में प्रिंस राज, स्वीट प्रीती प्रज्ञान, स्वपनिला मिश्रा, योगा में संचिता, रूपम, अंजना, अंशुमान, अंकित, रोशन, पर्थ पाण्डेय,महक, सैकेत मंडल, निशांत, हरीष, अंजली, सव्यता, आकाश ज्योति, समयुक्ता, धनुश्री, निधि, उषा, अनज्ञा, कृति, सशांक, सालनी, श्रेसधारी, स्नेहा श्री, स्वेता सिंह, शिवांगी, देवकरण, अंजली, स्नेहा प्रसाद, मनीष, कुलदीप, देवांशु, आदर्श, कृष्णा, बीएल अंशुमान, निशांत, यशवंत, मींग टॉक, मृदृल सिंह, किशलय, आंकाक्षा प्रिया, विजय प्रताप, शिवानी जाट, हरिओम प्रकाश, अनुष्का वी, सुमित कुमार, गिरी के, काज...