बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। शहर में पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़े सभासदों ने एक बार फिर शोले फिल्म के वीरू की कहानी दोहरा दी है। सभासदों की मांग बसंती नहीं सभासदों की मांग शहर में पेयजल संकट को खत्म करना रही है। जलकल विभाग पानी की सप्लाई 10 दिनों से न होने और जनता द्वारा हाहाकार मचाने से परेशान होकर सभासद ओवरहेड टैंक पर चढ़ गये और विरोध प्रदर्शन किया। दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानें। शाम को जैसे-तैसे समझाने से समझे और नीचे उतरे हैं। वहीं शाम को नगर पालिका के जलकल विभाग व कर्मचारी की ओर से पुलिस को सभासदों के खिलाफ तहरीर दे दी। सभासदों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं दबाव बनाने एवं धमकाने के आरोप लगे हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे ही बदायूं शहर नगर पालिका के सभा...