धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद धनबाद स्टेशन स्थित कठपुल के पास सोमवार की दोपहर डाउन लाइन की ओवरहेड तार टूट गया। तार टूटने के कारण धनबाद स्टेशन पर अमृतसर-सियालदह जालियावाला बाग एक्सप्रेस पौने दो घंटे फंसी रही। जालियावाला बाग एक्सप्रेस सोमवार को 41 मिनट की देरी से दोपहर 12.18 बजे धनबाद स्टेशन पर आई थी। ट्रेन यहां दोपहर 2.06 बजे तक खड़ी रही। टीएक्सआर विभाग की टीम ने ओएचई की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेन धनबाद से रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...