महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हर घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्थाओं ने जिले के कई लो लैंड वाले स्थलों पर ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया है। इससे यहां बारिश में पानी भर जाने की आशंका है। जल निगम के अधिशासी अभियंता की मांग पर डीएम अनुनय झा ने जिले के 617 परियोजनाओं के परिसर पर मनरेगा से मिट्टी भराने का निर्देश दिया है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर गांव में ओवर हेड टैंक का निर्माण व पाइप लाइन लगाई जा रही है। अधिकांश गांवों में निर्माण पूरा भी हो चुका है। लेकिन इसमें कई गांवों में ओवर हेड टैंक परिसर लो लैंड में है। इससे बारिश में वहां पानी लग जाएगा। पंप हाउस व भवन में पानी भी घुस जाएगा। ऐसे में जल निगम ने जिले के 617 ऐसी परियोजनाओं को चिह्नित किया है, जो लो लैं...